झरिया/लोदना: केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री व लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने झारखंड की चुनावी सभाओं में मतदाताओं से कहा कि आपने नरेंद्र मोदी की सरकार को कुरता तो दिया, अब पाजामा भी दीजिए. मतलब आपने केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमतवाली सरकार बनायी, अब झारखंड में भी भाजपा को पूर्ण बहुमतवाली सरकार बनाने को मौका दीजिए. केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होगी, तभी राज्य का विकास हो पायेगा. उन्होंने बुधवार को झरिया के लोदना, बरही (हजारीबाग) और बेंगाबाद (गिरिडीह) में चुनावी सभाओं को संबोधित किया.
ऐसा जितायें कि झारखंड देखे : झरिया पासवानों का गढ़ रहा है. जब वह एमएलए थे तो संजीव के पिता स्व. सूर्यदेव सिंह से अक्सर भेंट होती थी. इतना वोट से संजीव सिंह को जितायें, ताकि झारखंड भी देखे.
पीरपैंती विधायक अमन कुमार ने कहा कि भीड़ को देखने से लगता है कि लोग भाजपा के साथ हैं. सभा को संजीव सिंह ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता नरेश पासवान व संचालन सत्येंद्र कुमार ने किया.
मौके पर सांसद बीडी राम, छत्तीसगढ़ के विधायक रामविचार, हरिप्रकाश लाटा, रामधीर सिंह, बबन गुप्ता, मिथिलेश पासवान, राजकुमार अग्रवाल, महावीर पासवान, शैलेश सिंह, मुंद्रिका पासवान, उमेश यादव, अरिंदम बनर्जी, बिहारीलाल चौहान, राजाराम पासवान आदि मौजूद थे.
लालू पर निशाना
लालू जी आऊ-आऊ करते चल रहे हैं. जैसे बेगाने शादी में अब्दुल्ला दीवाना. एक पैर रेल में तो एक पैर जेल में है. गोधरा कांड के बीते 12 साल हो चुके. वे पुरानी बातों को दुहराने में लगे हैं. लालू के साथ वह जीरो पर आउट हुए थे. उनके पुत्र सांसद चिराग
के कहने पर वह राजग में शामिल हुए.