11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने नाबालिग को मुक्त कराया

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी हॉस्टल के समीप एक घर में घरेलू काम नहीं करने पर एक नाबालिग के साथ मारपीट की गयी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद नाबालिग को मुक्त कराया गया. बाद में मेडिकल जांच करवाने के बाद नाबालिग को उसकी मां आशा पुनीता एक्का (कुम्हार टोली निवासी) को […]

रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी हॉस्टल के समीप एक घर में घरेलू काम नहीं करने पर एक नाबालिग के साथ मारपीट की गयी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद नाबालिग को मुक्त कराया गया. बाद में मेडिकल जांच करवाने के बाद नाबालिग को उसकी मां आशा पुनीता एक्का (कुम्हार टोली निवासी) को सौंप दिया. मामले को लेकर लालपुर थाना में लिखित शिकायत की गयी है. जिसमें मारपीट करने का आरोप आशा वर्मा पर है.

पुलिस के अनुसार आशा वर्मा नाबालिग को करीब दो वर्ष पूर्व छोटे-मोटे घरेलू काम करवाने और पढ़ाने के नाम पर अपने साथ ले गयी थी, लेकिन नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि उसे किसी स्कूल में पढ़ाया नहीं गया. उससे कठिन काम कराये गये और काम नहीं करने पर मारपीट की गयी. नाबालिग ने पुलिस को यह भी बताया कि उसे घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाता था.

इस बात की जानकारी जब बच्ची की मां पुनीता एक्का को मिली, तब वह आशा वर्मा के घर अपनी बेटी को वापस लेने पहुंची, लेकिन आशा वर्मा ने बच्ची को देने से इनकार कर दिया.

इसके बाद पुनीता एक्का लालपुर थाना पहुंची और उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आशा के घर पहुंची और नाबालिग को मुक्त कराया गया. बच्ची ने बताया कि उसे ठीक से खाना नहीं दिया जाता था. कपड़े भी नहीं दिये जाते थे. घरेलू काम में एवज में रुपये भी कम दिये जाते थे. जब नाबालिग काम करने का विरोध करती थी, उसे पीटा जाता था. हालांकि आशा वर्मा ने नाबालिग और उसकी मां के आरोप को निराधार बताया है. लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक केस दर्ज नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें