कोलकाता: गत सोमवार को शहीद मीनार मैदान में तृणमूल युवा कांग्रेस की सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा के भाई के तृणमूल में शामिल होने के बाद बुधवार को भाजपा ने पलटवार किया.
राहुल सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय के भतीजे दिव्येंदू राय के भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. दिव्येंदू राय पेशे से वकील हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिव्येंदू के दादा और मुकुल राय के पिता भाई थे. श्री सिन्हा ने कहा कि तृणमूल ने तो पहले से ही उनके सक्रिय सदस्य उनके भाई को फिर से तृणमूल में शामिल करा कर जालसाजी की थी, लेकिन यहां सचमुच में मुकुल राय के भतीजे पार्टी में शामिल हो रहे हैं. दिव्येंदू राय इससे पहले किसी भी रानीतिक दल के सदस्य नहीं थे.
उन्होंने कहा कि भाजपा के आदर्शो से प्रेरित होकर ही उन्होंने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. मुकुल राय के सारधा कांड में शामिल होने की खबरों के संबंध में उन्होंने कहा कि मामले की सीबीआइ जांच कर रही है, जो भी सच्चई है वह सामने आयेगी, जो दोषी होंगे उन्हें सजा मिलनी चाहिए. भाजपा में शामिल होने वालों में काया बैंड के अरिंदम चटर्जी, शुभाशीष राय, पेंटर व अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स के अध्यक्ष जाैहर दासगुप्ता और प्रोफेसर इंद्राणी दत्त चौधरी भी शामिल हैं.