आसनसोल: आरक्षित टिकट पर रेल यात्रा करने के दौरान ट्रेन में टीटीई को परिचय पत्र (आईडी) दिखाने की परेशानी से यात्रियों को शीघ्र ही निजात मिल जायेगी.
भारतीय रेल प्रशासन टिकट प्रणाली में बड़े बदलाव की तैयारी में है. यात्री टिकट को बारकोड युक्त बनाने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है. वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि शुरुआत में कुछ बड़े स्टेशनों पर इसका ट्रायल किया जायेगा.
क्या है बारकोड युक्त टिकट
बारकोड युक्त टिकट वर्तमान समय में मेट्रो रेलवे में प्रयोग किया जाता है, लेकिन आम ट्रेनों में प्रयोग होने वाले बारकोड युक्त टिकट उससे कहीं अधिक जानकारी से लैस होगा. उसके डाटा में यात्रियों से संबंधित सभी जानकारी होगी. इसकी जांच विशेष मशीन से होगी. टीटीई जैसे ही टिकट को मशीन के संपर्क में ले आयेगा, उसके स्क्रीन के साथ ही सेंट्रल सर्वर में सभी संबंधित जानकारी चली जायेगी.