24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता को राहत, सारधा घोटाला बयान पर नहीं मिला मोदी सरकार का साथ

नयी दिल्ली/कोलकाता: अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर मोदी सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा है. अमित शाह ने पिछले रविवार को कोलकाता रैली में दावा किया था कि सारधा घोटाले की रकम से बर्धमान ब्लास्ट के आतंकियों को फंड किया गया है. मोदी सरकार ने बुधवार को शाह के इस बयान से […]

नयी दिल्ली/कोलकाता: अब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर मोदी सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा है. अमित शाह ने पिछले रविवार को कोलकाता रैली में दावा किया था कि सारधा घोटाले की रकम से बर्धमान ब्लास्ट के आतंकियों को फंड किया गया है. मोदी सरकार ने बुधवार को शाह के इस बयान से खुद को अलग कर दिया.

संसद में सरकार ने लिखित जवाब में कबूल किया है कि सारधा घोटाले की रकम से आतंकियों को फंड मिलने का कोई सबूत नहीं मिला हैं. पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अब तक की जांच में यह पता नहीं चला है कि सारधा घोटाले की रकम बांग्लादेश के रूट से आतिकंयों को फंड के रूप मे मिली है. अमित शाह ने कोलकाता की रैली के दौरान कहा था कि सारधा घोटाले के पैसे का आतंकी गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा रहा है. भाजपा ने बंगाल की ममता सरकार पर यह आरोप भी लगाया था कि वह बर्धमान ब्लास्ट में शामिल आतंकियों को बचा रही हैं. इस बयान से खफा तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह से माफी की मांग की थी.

मैं कभी सबूत के बिना नहीं बोलती : ममता

सारधा चिटफंड की रकम आतंकवादी गतिविधियों के लिए बांग्लादेश ले जाने के अमित शाह के दावे का केंद्र की मोदी सरकार द्वारा खंडन किये जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा पर हमला बोला और कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि वे जो चाहे कह सकते हैं. ममता ने कहा, मैं कभी भी सबूत के बिना नहीं बोलती. मैं अपनी सीमाएं जानती हूं. कुछ लोग सोचते हैं कि वे जो चाहे बोल सकते हैं, क्योंकि मीडिया का एक वर्ग उनका समर्थन कर रहा है. उन्होंने उत्तर बंगाल के लिए विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा, हमें चिटफंड की धनराशि की जरूरत नहीं है. हमने चिटफंड के सरगना को गिरफ्तार किया. उन्होंने जोर देकर कहा, मुङो पकड़ सकते हो, तो पकड़ो..विकास की बयार जारी रहेगी. मैं संघर्ष करनेवाली हूं. संघर्ष जारी रखूंगी. यदि आप मेरा राजनीतिक रूप से मुकाबला कर सकते हैं, तो करिए. यदि मुङो धमकाया जायेगा तो मैं गजरूंगी और यदि कोई मुङो धौंस दिखायेगा, तो मैं बोलूंगी.

सरकार ने किसी को नहीं दी क्लीन चिट : भाजपा

सारधा चिटफंड घोटाला मामले में पार्टी और सरकार के बीच किसी तरह के ‘विरोधाभास’ की बात को खारिज करते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि तीन एजेंसियां मामले की जांच कर रहीं हैं और सरकार ने इस संबंध में क्लीन चिट नहीं दी है.संसद में कार्मिक मामलों के राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह का बयान आने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थनाथ सिंह

ने संवाददाताओं से कहा, कुछ खबरों में दावा किया गया है कि सारदा चिटफंड घोटाले को लेकर सरकार और पार्टी के बीच विरोधाभास हैं. मैं साफ कर दूं कि इस तरह का कोई विरोधाभास नहीं है. शाह ने रविवार को कोलकाता में जो कहा था वह सार्वजनिक हुईं खबरों के आधार पर था. उन्होंने कहा कि ‘लंबे समय से यह बात सार्वजनिक तौर पर है कि सारधा चिटफंड घोटाले के पैसे को पश्चिम बंगाल में आतंकी गतिविधियों के लिए लगाया गया और सीबीआई इसकी जांच कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें