रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा के लिए 15 दिसंबर को दुमका आ सकते हैं. वहां की सभा को लेकर पार्टी व प्रशासनिक स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. इससे पहले मोदी की छह दिसंबर को हजारीबाग व नौ दिसंबर को धनबाद में चुनावी सभा होनी है.
राहुल गांधी छह को कांके व रामगढ़ में
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी छह दिसंबर को चुनाव प्रचार के लिए झारखंड आयेंगे. रामगढ़ में दोपहर 12 बजे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद कांके के चंदवे मैदान में उनकी जनसभा होगी. प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने नेताओं को कार्यक्रम की तैयारी में जुटने को कहा है.