-स्टूडियो का गेट तोड़ कर चुराये थे 24 कैमरे-99 नंबर बस्ती इलाके से दोनों की हुई गिरफ्तारीकोलकाता. स्टूडियो से कैमरा चुराने के महज चार घंटे के अंदर काशीपुर थाने की पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के नाम शेख दुलारा (27) और शेख आजाद उर्फ भोला (35) बताये गये हैं. दोनों दो काशीपुर इलाके के 99 नंबर बस्ती से गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ कर पुलिस ने उनके पास से चोरी के अधिकतर कैमरे बरामद भी कर लिये. घटना काशीपुर इलाके के काशीपुर रोड स्थित एक स्टूडियो के अंदर मंगलवार देर रात घटी थी. यहां स्टूडियो का मुख्य गेट को तोड़ कर बदमाश वहां से 24 कैमरा चुरा कर भाग निकले. दुकान के मालिक ने पुलिस को बताया कि बुधवार को स्टूडियो खोलने वे पहुंचे तो गेट टूटा पाया. अंदर घुसने पर सभी कैमरे गायब मिले. चोरी हुए सभी कैमरे दुकान में रिपेयरिंग के लिए लाये गये थे. सिर्फ दो कैमरा उनका था, जिससे स्टूडियो का काम होता था. इसकी शिकायत काशीपुर थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की जानकारी देते हुए लालबाजार में डीसीडीडी (2) सौमेनजीत रॉय ने बताया कि जांच में पुलिस को पता चला कि इलाके के बदमाश ही इस चोरी में शामिल हैं. लिहाजा 99 नंबर बस्ती में पुलिस ने छापेमारी की और गुप्त जानकारी के आधार पर दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
काशीपुर : स्टूडियो से कैमरा चुराने वाले दबोचे गये दो चोर
-स्टूडियो का गेट तोड़ कर चुराये थे 24 कैमरे-99 नंबर बस्ती इलाके से दोनों की हुई गिरफ्तारीकोलकाता. स्टूडियो से कैमरा चुराने के महज चार घंटे के अंदर काशीपुर थाने की पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के नाम शेख दुलारा (27) और शेख आजाद उर्फ भोला (35) बताये गये हैं. दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement