कुल 48 लाख के गबन का मामलाजामताड़ा कोर्ट. सीजेए न्यायालय में मातृभूमि मैनुफेक्चरिंग एंड मारकेटिंग इंडिया लिमिटेड के स्थानीय डायरेक्टर धनंजय मंडल ने अपने कई सहायक डायरेक्टर आनंद कुमार मिश्रा, बासुकी प्रसाद ओझा, धनंजय तिवारी, उत्तम कुमार ओझा और चन्नु यादव के विरुद्ध लगभग 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है. धनंजय मंडल द्वारा न्यायालय में दो अलग-अलग मुकदमा दायर किया गया है. पहले मुकदमा में आनंद कुमार मिश्रा तधारी मधुपुर, बासुकी प्रसाद ओझा हिन्दुस्तान केबल्स रूपनारायणपुर, धनंजय तिवारी नोनीयाद देवघर क ो अभियुक्त बनाया गया है और इन लोगों के ऊपर 21 लाख रुपये धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है. ये रुपये 11 अगस्त 2011 से 10 फरवरी 2014 तक विभिन्न जमाकर्ताओं से वसूल किया गया था. वहीं दूसरे मुकदमे में धनंजय मंडल ने बासुकी प्रसाद ओझा हिन्दुस्तान केवल्स, उत्तम कुमार ओझा हिन्दुस्तान केवल्स, चन्नु यादव सलानपुर वेस्ट बंगाल निवासी के ऊपर कुल 27 लाख 50 हजार रुपये धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गया है.
मातृभूमि नन बैंकिंग के कई सहायक डायरेक्टरों पर धोखाधड़ी का आरोप
कुल 48 लाख के गबन का मामलाजामताड़ा कोर्ट. सीजेए न्यायालय में मातृभूमि मैनुफेक्चरिंग एंड मारकेटिंग इंडिया लिमिटेड के स्थानीय डायरेक्टर धनंजय मंडल ने अपने कई सहायक डायरेक्टर आनंद कुमार मिश्रा, बासुकी प्रसाद ओझा, धनंजय तिवारी, उत्तम कुमार ओझा और चन्नु यादव के विरुद्ध लगभग 48 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement