21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 विद्यार्थियों को मिली छात्रवृत्ति

रांची: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रांची जिला के तत्वावधान में बुधवार को बरियातू स्थित बनवासी कल्याण केंद्र के सभागार में देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर 15 छात्र-छात्राओं को स्व लक्ष्मी नारायण मल्लिक स्मृति छात्रवृत्ति दी गयी. छात्रवृत्ति आइजी आरके मल्लिक, डॉ एचपी नारायण, डॉ राघव शरण व प्रो आरए वर्मा ने दी. कार्यक्रम […]

रांची: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रांची जिला के तत्वावधान में बुधवार को बरियातू स्थित बनवासी कल्याण केंद्र के सभागार में देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर 15 छात्र-छात्राओं को स्व लक्ष्मी नारायण मल्लिक स्मृति छात्रवृत्ति दी गयी. छात्रवृत्ति आइजी आरके मल्लिक, डॉ एचपी नारायण, डॉ राघव शरण व प्रो आरए वर्मा ने दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता महासभा के रांची जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार मल्लिक ने की. डॉ एचपी नारायण ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद सादा जीवन उच्च विचार के धनी थे. उनके जीवन से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए. इस मौके पर अभय कुमार सिन्हा, सत्येंद्र मल्लिक, सुनील दास, हिमांशु शेखर, दिनेश सिन्हा, डॉ एके लाल, डीके श्रीवास्तव, प्रेम कुमार सिन्हा, एनपी श्रीवास्तव, इंदू पराशर, चतुरानंद दास, जयंत रेणु दास, संध्या रानी आदि उपस्थित थीं.इन्हें मिली छात्रवृत्ति: हर्ष राज, अभिषेक कुमार सिन्हा, आकांक्षा, शिवांगी प्रिया, अमन स्वरूप, तनिष्का, आयुष कुमार, शोभित राज, निशांत राज, आदित्य राज, श्रेया कुमारी, केशव मल्लिक, जय कुमार भास्कर, काजल कुमारी, मानसी कुमारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें