15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड के साथ:::::: अभाविप ने शहीद को याद किया

3 गुम 21 में, शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए एबीवीपी कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, गुमला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पीएइ स्टेडियम में स्थापित शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिला संयोजक विमलचंद्र बड़ाइक ने कहा कि हम भारतवासी अलबर्ट एक्का के शहादत के ऋणी हंै. इसे कभी नहीं भुलाया […]

3 गुम 21 में, शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए एबीवीपी कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, गुमला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पीएइ स्टेडियम में स्थापित शहीद परमवीर अलबर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिला संयोजक विमलचंद्र बड़ाइक ने कहा कि हम भारतवासी अलबर्ट एक्का के शहादत के ऋणी हंै. इसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है. 1971 ई के भारत पाक युद्ध के दौरान अलबर्ट एक्का ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों के टैंक को ध्वस्त कर छक्का छुड़ा दिये थे. मौके पर जिला प्रमुख प्रोफेसर राकेश वर्मा, गौतम कुमार नायक, राजेंद्र राम, राजकिशोर खेरवार, घनश्याम उरांव, वीरलाल उरांव, संतोष उरांव, सुना उरांव,गजेंद्र उरांव, दुखा खडि़या, सुजीत कुल्लू, शिव कुमार खेरवार, विरेंद्र कोरवा, धनी राम उरांव, सोमा उरांव, बलकु उरांव सहित कई सदस्य शामिल थे.शहीद की बंदूक की नोक क्षतिग्रस्तस्टेडियम में स्थापित शहीद अलबर्ट एक्का के संगीन की नोंक क्षतिग्रस्त हो गया है. परंतु उनकी शहादत पर प्रतिमा का न तो रंग रोगन किया गया और न ही क्षतिग्रस्त नोंक को ही बनवाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें