श्रम संसाधन विभाग ने मांगी निबंधित श्रमिकों की सूचीअनुदान के रूप में दिया जायेगा 15 हजार का चेकसंवाददाता, गोपालगंजजिले के निबंधित श्रमिकों को भवन मरम्मत, औजार एवं साइकिल क्रय के लिए श्रम संसाधन विभाग के द्वारा 15 हजार रुपये की अनुदान राशि मिलेगी. श्रम संसाधन विभाग के श्रमायुक्त सैयद परवेज आलम ने गोपालगंज के श्रम अधीक्षक को निबंधित श्रमिकों को मुहैया कराये जाने की निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि एक वर्ष की सदस्यता पूरी करनेवाले निबंधित श्रमिकों को भवन मरम्मत, औजार एवं साइकिल क्रय के लिए उक्त राशि मुहैया करायी जायेगी. सभी निबंधित श्रमिक जिनकी सदस्यता एक वर्ष पूरी हो गयी हो उनकी हस्ताक्षरित सूची सत्यापित करते हुए भेजने का निर्देश दिया गया है. वहीं, जिला स्तर पर बोर्ड का खाता का संख्या, आइएफएससी कोड, खाताधारक का नाम सहित पासबुक की छायाप्रति भेजने का निर्देश दिया गाय हैं.
निबंधित श्रमिकों को औजार व साइकिल के लिए मिलेगी राशि
श्रम संसाधन विभाग ने मांगी निबंधित श्रमिकों की सूचीअनुदान के रूप में दिया जायेगा 15 हजार का चेकसंवाददाता, गोपालगंजजिले के निबंधित श्रमिकों को भवन मरम्मत, औजार एवं साइकिल क्रय के लिए श्रम संसाधन विभाग के द्वारा 15 हजार रुपये की अनुदान राशि मिलेगी. श्रम संसाधन विभाग के श्रमायुक्त सैयद परवेज आलम ने गोपालगंज के श्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement