मधुपुर: राष्ट्रीय लोक अदालत के पहले दिन मंगलवार को 114 विभिन्न मामलों का निष्पादन किया गया. इनमें विभिन्न विभाग से जुड़े अलग-अलग सात बेंच बनाये गये हैं. जिनमें बेंच संख्या 1 में एसडीजेएम अखिलेश तिवारी, अधिवक्ता राजकुमार भक्त व निरंजन प्रसाद सिंह द्वारा आपराधिक मामलों का निष्पादन किया जा रहा है.
बेंच संख्या 2 में रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी नीरज कुमार, अधिवक्ता वीरेंद्र प्रसाद यादव व अभिमन्यु मेहरा द्वारा रेल से जुड़े मामलों का निष्पादन किया जा रहा है. इसके अलावा बेंच संख्या 3 में न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार, अधिवक्ता अरुण महरा व सेलेस्टीना सोरेन द्वारा वन, उत्पाद, विद्युत विभाग व बीएसएनएल विभाग से जुड़े मामलों को निष्पादन किया जा रहा है.
जबकि बेंच संख्या 4 में कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अधिवक्ता हृदय कुमार लाल व सोहेल अख्तर द्वारा सर्टिफिकेट केस सहित इलाहाबाद बैंक के सभी शाखा से जुड़े मामलों को निष्पादित किया जा रहा है. बेंच संख्या 5 में अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर लाल, बीडीओ पालाजोरी, बीडीओ करौं समेत अधिवक्त सरिता कुमारी व पंचम राय द्वारा सर्टिफिकेट केस, एसबीआइ के सभी शाखा व क्राईम से जुडे मामले को देखा जा रहा है.
बेंच संख्या 6 में सीओ संजय कुमार प्रसाद, अधिवक्ता दिनेश चौधरी व अजय कुमार मिश्र द्वारा सर्टिफिकेट केस व ग्रामीण बैंक के सभी शाखा से जुडे मामलों का निष्पादन किया जा रहा है. बेंच संख्या 7 में सारठ बीडीओ सह सीओ सारठ, अधिवक्ता नरेश यादव व पीएम जिलानी द्वारा सर्टिफिकेट केस व अन्य बैंकों से जुडे मामलों का निष्पादन किया जा रहा है.
इन मामलों का हुआ निष्पादन
पहले दिन बीएसएनएल के 10 केसों को निष्पादित किया गया. जिससे 23 हजार 400 रूपये राजस्व वसूली गयी. रेलवे एक्ट के 89 मामलों को निष्पादित किया गया. जिसमें 28 हजार 550 रुपये वसूली गयी. इसके अलावा जीओसीआर के तहत चार केस निष्पादित करते हुए पांच लोगों को लाभ पहुंचा और 250 रूपये के हिसाब से वसूला गया. जबकि विद्युत विभाग से एक का मामला निष्पादित किया गया.