फोटो-2जेएच-नीरज सिंह झरिया. ट्रेन में जिस तरह नशाखुरानी गिरोह यात्रियों को लूट लेता है. उसी तरह भाजपा झारखंड की जनता को मोदी नामक मोदक खिला कर लूटने की फिराक में है. यह बात कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह ने मंगलवार को पाथरडीह अजमेरा में नुक्कड़ सभा में कही. उन्होंने कहा कि जनता व कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह सतर्क है. भाजपावालों की दाल झरिया में नहीं गलने वाली है. जनता के मन में अभी भी पूर्व मंत्री बच्चा सिंह द्वारा किये विकास कार्यों की अमिट छाप है. मैं महान मजदूर नेता स्व सूर्यदेव सिंह व चाचा बच्चा सिंह के आदर्शों पर चलने की भरपूर कोशिश करूंगा. श्री सिंह ने पाथरडीह रेलवे गेट, तेतुलिया हाट, हाटतल्ला बस्ती, हरिजन टोला, नोनिया बस्ती, मनसा मंदिर, दुर्गा मंदिर, बाटा मोड़ ,कोइरीबांध, कुम्हार पट्टी, चीन कोठी, फतहेपुर बस्ती, गद्दी मुहल्ला आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर कांग्रेस को देने की अपील की. मौके पर जगदीश गुप्ता, सपन मजूमदार, एचके लाल, मनोहर रजवार, अशोक मालाकार, अजीत प्रसाद, खालिद हुसैन, गोपाल वर्णवाल, राजेंद्र साव, रामजी सिंह, राजा गुप्ता, मनोज साव आदि थे. वहीं नीरज की मां सरोजनी देवी, मौसी पुष्पा देवी, पत्नी पूर्णिमा सिंह व जमसं महामंत्री बच्चा सिंह ने कांग्रेस के पक्ष में जनसंपर्क किया.
BREAKING NEWS
झरिया में भाजपा की नहीं गलेगी दाल : नीरज
फोटो-2जेएच-नीरज सिंह झरिया. ट्रेन में जिस तरह नशाखुरानी गिरोह यात्रियों को लूट लेता है. उसी तरह भाजपा झारखंड की जनता को मोदी नामक मोदक खिला कर लूटने की फिराक में है. यह बात कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह ने मंगलवार को पाथरडीह अजमेरा में नुक्कड़ सभा में कही. उन्होंने कहा कि जनता व कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement