मुजफ्फरपुर. सीआरपीएफ ग्रुप कैंप व झपहां रेलवे गुमटी मार्ग में मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वह सड़क किनारे खून से सना हुआ था. इसी बीच सीआरपीएफ जवान वहां से गुजर रहा था. साथ ही वह ग्रुप कैंप को मामले की जानकारी दी. इसके बाद ग्रुप कैंप कमांडेंट बीके राय के निर्देश पर सीआरपीएफ की क्यूआरटी व एक एंबुलेंस झपहां गुमटी पहुंची. घायल का प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे एसकेएमसीएच में भरती कराया. जहां उसकी स्थिति खतरे के बाहर बतायी जा रही है. हालांकि, शरीर से काफी खून निकलने के कारण काफी कमजोर हो गया. इससे वह बोल नहीं पा रहा है. जिससे युवक की पहचान नहीं हो सकी है. सीआरपीएफ ग्रुप कैंप के डिप्टी कमांडेंट युवराज देर रात तक युवक का हाल-चाल एसकेएमसीएच प्रबंधन से लेते रहे.
Advertisement
सीआरपीएफ जवान ने बचायी युवक की जान
मुजफ्फरपुर. सीआरपीएफ ग्रुप कैंप व झपहां रेलवे गुमटी मार्ग में मंगलवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वह सड़क किनारे खून से सना हुआ था. इसी बीच सीआरपीएफ जवान वहां से गुजर रहा था. साथ ही वह ग्रुप कैंप को मामले की जानकारी दी. इसके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement