10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित के शतक से बीआरएबीयू अंतिम चार में

फोटो:: रोहित का माधव – पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता- 2005 के बाद पहली बीआरएबीयू के किसी बल्लेबाज ने जड़ा सैकड़ा- फाइनल में जगह के लिए आज पूर्वांचल विवि से होगा मुकाबलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्वांचल विवि जौनपुर (बनारस) में खेले जा रहे पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में बीआरए बिहार विवि (बीआरएबीयू) की टीम अंतिम […]

फोटो:: रोहित का माधव – पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता- 2005 के बाद पहली बीआरएबीयू के किसी बल्लेबाज ने जड़ा सैकड़ा- फाइनल में जगह के लिए आज पूर्वांचल विवि से होगा मुकाबलासंवाददाता, मुजफ्फरपुरपूर्वांचल विवि जौनपुर (बनारस) में खेले जा रहे पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में बीआरए बिहार विवि (बीआरएबीयू) की टीम अंतिम चार में पहुंच गयी है. मंगलवार को खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ओडिसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (ओयूटीए), भूवनेश्वर को एक रोमांचक मुकाबले में पंद्रह रनों से पराजित किया. टीम के जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रोहित. उन्होंने शानदार सैकड़ा जड़ते हुए 101 रन बनाये. 2005 के बाद यह पहला मौका है जब बीआरएबीयू के किसी बल्लेबाज ने इस प्रतियोगिता में सैकड़ा जड़ा है. आखिरी शतक चेतन ने जड़ा था. रोहित की आकर्षक बल्लेबाजी की बदौलत टॉस जीत कर पहले बल्लेाबजी करते हुए बीआरएबीयू की टीम ने 250 रन बनाये. निशांत प्रकाश ने 40, गौरव ने 32 व दीपक राज ने 21 रनों का योगदान दिया. जवाब में खेलने उतरी ओयूएटी की टीम के बल्लेबाजों ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. रू पक 76, देवाशीष 63, अविनाश 32 व सत्यार्थ 24 रनों की पाली की बदौलत एक समय टीम जीत की स्थिति में थी, लेकिन उसका निचला क्रम पूरी तरह विफल रहा व पूरी टीम 235 रनों पर ऑल आउट हो गयी. सेमीफाइनल में बुधवार को बीआरएबीयू का मुकाबला मेजबान पूर्वांचल विवि से होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें