बरारी (कटिहार) सुखासन पंचायत के मनरेगा भवन में आयोजित पेंशनधारियों के बैंक खाता खोलने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इसमें आठ सौ लाभुकों का आवेदन जांच कर बैंक खाता खोलने के लिए बैंक कर्मी ने स्वीकृत किया. सुखासन पंचायत की मुखिया शौकत आरा की अध्यक्षता में आयोजित मनरेगा भवन में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा सुखासन के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, नि:शक्त, लक्ष्मीबाई सहित पेंशन योजनाओं के लाभुकों का खाता खोला गया. मंगलवार को आयोजित बैंक खाता खोलने के लगायी गयी शिविर में लंबी कतार लगी हुई थी.
शाखा प्रबंधक विवेक कुमार, कैशियर रविभूषण, सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी इज्सिता धोबाल ने एक-एक कर सुखासन पंचायत क्षेत्र से आयी ग्रामीण जनता का बैंक खाता जीरो वायलेंस पर खोला. शिविर में बताया गया कि बैंक खाता खोलने से कई प्रकार के लाभ आप सबों को मिलेगा. इसमें जनधन योजना का लाभ इन्हीं खातों से लाभार्थी को दिया जायेगा. साथ ही सरकार की योजनाओं का लाभ शिविर में खोले गये बैंक खातों से इसका उठा सकते हैं. खाता खोलने पहुंचे लाभार्थी मो हलीम, मोसमात कोकिया, मोस बानो, सबीना खातून, जुबेदा खातून, मीरा देवी, बसंती देवी, किरणबाला, सखीचंद पासवान, मंगल महतो, दामोदर महतो ने पंचायत में खोले जा रहे बैंक खाते खोले जाने से काफी उत्साहित दिखे. मौके पर सुखासन के पैक्स चेयरमैन सह पूर्व मुखिया मो जमालुुद्दीन, मजहर, अब्दुल रकीब, बैंक शाखा के बीएफ मो नौशाद बैसागोविंदपुर, मो शाहजहां मोहनाचांदपुर ने अपना सहयोग प्रदान किया.