Advertisement
ट्रेन से कटकर अधेड़ समेत दो की मौत
समस्तीपुर : स्टेशन के पश्चिमी यार्ड में रविवार की देर रात ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर स्टेशन के पश्चिम प्लेटफॉर्म संख्या एक के आगे परित्यक्ष रेलवे केबिन के पास रविवार की देर रात किसी ट्रेन से कटकट अज्ञात अधेड़ की […]
समस्तीपुर : स्टेशन के पश्चिमी यार्ड में रविवार की देर रात ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर स्टेशन के पश्चिम प्लेटफॉर्म संख्या एक के आगे परित्यक्ष रेलवे केबिन के पास रविवार की देर रात किसी ट्रेन से कटकट अज्ञात अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की उम्र 45 वर्ष के करीब बतायी जा रही है. जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम कराया गया है.
मोहिउद्दीननगर . जनसेवा डाउन ट्रेन से उतरने के क्रम में स्थानीय स्टेशन पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान विद्यापतिनगर के बढ़ौना गांव निवासी बिहारी सदा के पुत्र हीरा लाल सदा (25) के रूप में की गयी है. स्टेशन मास्टर अजीत सिंह ने बताया कि उसके पास से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की जा सकी. इसके बाद पहुंचे मृतक के परिजन लाश उठा कर पैतृक गांव लेकर चले गये. समाचार प्रेषण तक जीआरपी नहीं पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement