19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेट कट नहीं होने से बाजार निराश, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढके

मुंबई : वैश्‍विक दबाव और मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्‍याज दरों में कमी नहीं किए जाने से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 115.61 अंक की गिरावट के साथ 28,444.01 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 0.32 फीसदी की कमी आयी. निफ्टी 31.20 […]

मुंबई : वैश्‍विक दबाव और मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्‍याज दरों में कमी नहीं किए जाने से आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 115.61 अंक की गिरावट के साथ 28,444.01 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 0.32 फीसदी की कमी आयी. निफ्टी 31.20 अंक गिरकर 8,524.70 अंक पर बंद हुआ.

बाजार का सुबह का हाल

भारतीय शेयर बाजार में सप्‍ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भी गिरावट दर्ज की गयी है. बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्‍स सुबह के पौने दस बजे के आसपास 55.28 अंक गिर गया था. यह कमी 0.19 फीसदी की है. इस समय सूचकांक 28,498.27 पर दिखा. बीएसइ के टॉप गेनरों में आज स्‍पार्क 11.76 अंको की वृद्धि के साथ सबसे उपर है. वहीं लगातार दूसरे दिन गीतांजलि ज्‍वेलरी आज भी 8. 74 अंकों के साथ टॉप गेनरों में बना हुआ है.

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के निफ्टी में भी सुबह के वक्‍त गिरावट दर्ज की गयी है. निफ्टी सुबह के वक्‍त 31.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,524.45 अंक पर है. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के टॉप गेनरों में केरन, जिंदल स्टील, एसएसएलटी, एनएमडीसी और भारती एयरटेल है.

ऐसी संभावना है कि आज होने वाली मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक में आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ब्‍याज दर में कटौती की घोषणा नहीं करेंगे. इस वजह से बाजरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. वहीं चीन और जापान की अर्थव्‍यवस्‍था के खराब प्रदर्शन का असर भी भारतीय बाजारों में देखने को मिल रहा है जो बाजार में गिरावट का कारण है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें