नयी दिल्ली : वेतन बढोतरी की मांग को लेकर सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने क्षेत्रवार हडताल के तहत आज पहले दिन दक्षिण भारत के बैंकों में दिनभर की हडताल रखी है.
उत्तरी क्षेत्र में तीन दिसंबर को और पूर्वी क्षेत्र में चार दिसंबर को हडताल की घोषणा की गयी है.यूनाइटेड फोरम और बैंक्स यूनियन (यूएफबीयू) के संरक्षक एम वी मुरली ने बताया इस क्रम में पांच दिसंबर को पश्चिमी क्षेत्र के सरकारी बैंकों के कर्मचारी हडताल पर जाएंगे.
उन्होंने कहा प्रबंधकों के मंच ‘भारतीय बैंक संघ’ (आईबीए) के साथ समाधान बैठक में निष्कर्ष नहीं निकल पाया है इसलिए दो से पांच दिसंबर के बीच हडताल का आयोजन करने का फैसला किया गया.’
यूएफबीयू सरकारी क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों की नौ यूनियनों का मंच है. कुछ बैंकों ने हडताल के कारण ग्राहकों को होने वाली असुविधा के बारे में जानकारी दे दी है. अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआइबीइए) के महासचिव सी एच वैंकटेचलम ने दावा किया कि छह राज्योंऔर एक केंद्रशासित प्रदेश में सरकारी बैंकों की करीब 22,000 शाखाएं बंद हैं.
महीने भर से कम समय में बैंक कर्मचारियों की यह दूसरी हडताल है. इससे पहले उन्होंने 12 नवंबर को हडताल की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.