रांची: सेल के बर्नपुर स्थित इस्को इस्पात संयंत्र में देश के सबसे बड़े ब्लास्ट फर्नेस का शुभारंभ सेल अध्यक्ष सीएस वर्मा ने किया. श्री वर्मा ने कहा कि इससे इस्को अपने गौरवशाली अतीत को फिर से स्थापित करेगा. बर्नपुर में प्रति वर्ष 25 लाख टन स्टील का उत्पादन होगा. कल्याणी नामक अत्याधुनिक ब्लास्ट फर्नेस की उत्पादन क्षमता 4160 घन मीटर है.
यह मौजूदा समय में देश का सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस है. इससे पहले सेल ने राउरकेला इस्पात संयंत्र में देश का सबसे बड़ा ब्लास्ट फर्नेस वर्ष 2013 में स्थापित किया था. जिसकी उत्पादन क्षमता 4060 घन मीटर है.
इस अवसर पर मेकन के सीएमडी एके त्यागी सहित सेल, मेकन, पोस्को व एनसीसी के अधिकारी उपस्थित थे. वहीं मेकन ने इस परियोजना के लिए परामर्शी, अभियांत्रिकी तथा परियोजना अनुश्रवण सेवाएं प्रदान की है.