हावड़ा: गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत नंदी बागान के शशि भूषण सरकार लेन इलाके से एक युवक रहस्यमय तरीके से लापता है. हालांकि युवक के परिजनों ने इसे अपहरण बताया है. पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.
लापता युवक का नाम आशीष कुमार शर्मा उर्फ विक्की (23) है. वह एक सप्ताह पहले कर्नाटक के बेल्लारी से आया था. वह बेल्लारी में मकैनिक का काम करता है.
बताया जा रहा है कि शनिवार रात नौ बजे वह घर से निकला था. पिता सीता राम शर्मा ने 10.25 मिनट पर उसके मोबाइल से संपर्क करना चाहा, लेकिन फोन स्वीच ऑफ था. थोड़ी देर बाद 10.59 मिनट पर पिता के मोबाइल पर एक दूसरे नंबर से एसएमएस आया, जिसमें लिखा था कि विक्की को किसी ने जान से मारा है. एसएमएस मिलने के बाद पिता ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया. दो वर्ष पहले विक्की छठ पूजा में अपने गांव पलामू गया था.
छठ पूजा में महाराष्ट्र से आयी एक युवती के साथ हुई छेड़छाड़ का विक्की ने विरोध किया था. आशंका जतायी जा रही है कि जिन युवकों ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की थी, उन्हीं युवकों ने विक्की के अपहरण की साजिश रची है. घटना की जांच का जिम्मा हावड़ा सिटी पुलिस के गुप्तचर विभाग को सौंपा गया है. गुप्तचर विभाग की टीम ने विक्की के घर से उसकी एक डायरी अपने कब्जे में ली है.