रांची: रिम्स के स्त्री विभाग में विभागाध्यक्ष पद को लेकर गतिरोध तेज हो गया है. विभाग के एक चिकित्सक ने विभागाध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी पेश की है. रिम्स प्रबंधन ने डॉ जे मिंज को विभागाध्यक्ष बनाने का आदेश जारी कर दिया है, जिसका विरोध विभागीय स्तर तक पहुंचा दिया है.
सूत्रों की मानें तो रिम्स प्रबंधन ने डॉ मिंज वरीयता के अनुसार रिम्स के स्त्री विभाग में यूनिट पांच की इंचार्ज थी. ऐसे में विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी यूनिट टू के इंचार्ज डॉ रीता लाल को दिया जाना चाहिए था.
15 साल मरीजों से वास्ता नहीं
जानकारी के अनुसार, डॉ जे मिंज ने स्त्री विभाग में सेवा देने से पहले 15 साल तक पीएसएम विभाग में सेवा दिया है. इस दौरान उनका वास्ता मरीज से नहीं रहा है. पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ प्रीतिबाला सहाय के सेवानिवृत्त होने से पहले डॉ सरिता तिर्की एवं डॉ रीता लाल ने आवेदन विभाग को भेजा था. विभाग ने कहा था कि इन दोनों चिकित्सकों में किसी एक को विभागाध्यक्ष बनाया जाये.