— मीनापुर थाना क्षेत्र के अलीनेउरा गांव का मामला– छह पर हत्या की प्राथमिकी,पोता व भाई को बनाया नामजद– पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा एसकेएमसीएचमीनापुर. थाना क्षेत्र के अलीनेउरा गांव में भूमि विवाद को लेकर 70 वर्षीय हसीना बीबी की हत्या कर दिया गया. पोते वभाई पर हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतक के पुत्र तैयब ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें भतीजा मो मो अबरान व पांच अन्य को नामजद आरोपित बनाया है. तैयब ने आरोप लगाया कि भूमि विवाद को लेकर उसकी मां को रड से प्रहार कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व मे मीनापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को अपने में कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम को एसकेएमसीएच भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला हत्या का नहीं है. महिला की स्वभाविक मौत हुई है. सिर पर जख्म कर हत्या की बात बतायी गयी है. तैयब तीन भाई है. छोटे भाई की बहुत पहले मौत हो गयी. शेष दोनों भाइयों ने जमीन अपने नाम पर करवा ली. रविवार को भतीजे व छोटे भाई की विधवा को घर से बाहर निकाल दिया. इसकी शिकायत पुलिस को भी मिली थी. जमीन हड़पने के लिए भतीजे का फंसाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भूमि विवाद में वृद्ध महिला की हत्या
— मीनापुर थाना क्षेत्र के अलीनेउरा गांव का मामला– छह पर हत्या की प्राथमिकी,पोता व भाई को बनाया नामजद– पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा एसकेएमसीएचमीनापुर. थाना क्षेत्र के अलीनेउरा गांव में भूमि विवाद को लेकर 70 वर्षीय हसीना बीबी की हत्या कर दिया गया. पोते वभाई पर हत्या का आरोप लगाया गया है. मृतक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement