10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहत का 19 वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मना

प्रतिनिधि , मुंगेर रक्तदान से जुड़े राहत संस्था का 19 वां स्थापना दिवस मुंगेर के बड़ा बाजार स्थित कार्यालय में सोमवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. सचिव संदीप भगत की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मोमबत्ती जला कर और केक काटे गये. सचिव ने बताया कि रक्तदाताओं में एक नयी ऊर्जा प्रदान करने एवं युवाओं मे […]

प्रतिनिधि , मुंगेर रक्तदान से जुड़े राहत संस्था का 19 वां स्थापना दिवस मुंगेर के बड़ा बाजार स्थित कार्यालय में सोमवार को समारोहपूर्वक मनाया गया. सचिव संदीप भगत की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मोमबत्ती जला कर और केक काटे गये. सचिव ने बताया कि रक्तदाताओं में एक नयी ऊर्जा प्रदान करने एवं युवाओं मे ंरक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए संस्था की ओर से रक्तदाता शिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर चार रक्तदान पंजीकृत कराये गये. इनमें जमालपुर के मुकेश कुमार एवं शैलेश कुमार शर्मा का 12 वां एरॉन इवेन पॉल का 7 वां एवं संस्था के रोकड़ प्रभारी मनोज कुमार केसरी ने अपना 21 वां रक्तदान पंजीकृत कराया. उन्होंने कहा कि संस्था के कुल रक्तदानों की संख्या 6,943 पंजीकृत किये गये. मौके पर पूर्व अध्यक्ष कौशल किशोर पाठक, सह सचिव संजय कुमार बबलू, पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद, विनोद केसरी, कार्यालय प्रभारी शिवाधीन प्रसाद सिंह, घनश्याम कुमार, मनोज कुमार केसरी, अंजनी कुमार सिन्हा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें