फोटो—अमितसंवाददाता, रांचीविश्व एड्स दिवस पर झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली अलबर्ट एक्का चौक से निकाली गयी, जो जयपाल सिंह स्टेडियम में समाप्त हुई. रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए. इसमें एएनएम स्कूल के छात्राएं, मारवाड़ी कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी एवं संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे. रैली के माध्यम से लोगों को एचआइवी संक्र मण की भयावहता एवं उससे बचाव की जानकारी दी गयी. पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. जयपाल सिंह स्टेडियम में रैली के पहुंचने के बाद सभा का आयोजन किया गया. इसमें निदेशक प्रमुख सुमंत मिश्रा एवं अपर परियोजना निदेशक डॉ बीपी चौरसिया ने बताया कि एचआइवी की जांच सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क होती है. प्रभा भारती के सदस्य भी जागरूकता रैली में शामिल हुए. मौके पर सिविल सर्जन डॉ गोपाल श्रीवास्तव एवं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके झा सहित कई चिकित्सक मौजूद थे.
एडस बचाव के लिए निकली गयी जागरूकता रैली
फोटो—अमितसंवाददाता, रांचीविश्व एड्स दिवस पर झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली अलबर्ट एक्का चौक से निकाली गयी, जो जयपाल सिंह स्टेडियम में समाप्त हुई. रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए. इसमें एएनएम स्कूल के छात्राएं, मारवाड़ी कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी एवं संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement