गंगा की सफाईनयी दिल्ली. गंगा नदी की सफाई के उद्देश्य से केंद्र ने अब तक पांच बेसिन (नदी घाटी) राज्यों में 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी है और अब तक 123 मिलियन लीटर प्रतिदिन की अतिरिक्त परिशोधन क्षमता (ट्रीटमेंट कैपेसिटी) सृजित की जा चुकी है. जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री प्रो सांवरलाल जाट ने राज्यसभा को बताया कि पांच बेसिन राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की ।,649 ग्राम पंचायतों को गंगा कार्य योजना में शामिल किया गया है, ताकि गंगा नदी को प्रदूषण मुक्त किया जा सके. उन्होंने बताया कि वर्ष 2014-15 के केंद्रीय बजट में ‘नमामि गंगे’ नामक एकीकृत गंगा संरक्षण मिशन स्थापित किया गया है जिसमें गंगा के संरक्षण के लिए 2037 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. इसके अलावा गंगा के संरक्षण के लिए तैयार योजना में ‘अल्पकालिक’, ‘मध्यमकालिक’ और ‘दीर्घकालिक’ कार्य योजनाओं की व्यवस्था है जिसमें राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण (एनजीबीआरए) कार्यक्रम के तहत पहले से मंजूर परियोजनाएं शामिल की गयी हैं. इसके अलावा, सात तय स्थानों पर घाटों के सुधार के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गयी है.
पांच बेसिन राज्यों के लिए 76 परियोजनाएं मंजूर
गंगा की सफाईनयी दिल्ली. गंगा नदी की सफाई के उद्देश्य से केंद्र ने अब तक पांच बेसिन (नदी घाटी) राज्यों में 76 परियोजनाओं को मंजूरी दी है और अब तक 123 मिलियन लीटर प्रतिदिन की अतिरिक्त परिशोधन क्षमता (ट्रीटमेंट कैपेसिटी) सृजित की जा चुकी है. जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री प्रो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement