चेहरा पहचानो प्रतियोगिता का विजेता बता कर लिया था झांसे मेंधनबाद के हीरापुर निवासी संजय कुमार को बनाया गया है आरोपितसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत परमेश्वर दयाल रोड बरमसिया निवासी विद्यासागर प्रसाद को मोबाइल पर कॉल कर सफारी गाड़ी बतौर पुरस्कार देने की बात कह कर झांसे में लिया और ठगी कर ली. इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में धनबाद अंतर्गत श्मसान घाट हीरापुर जागृति मंदिर के समीप रहनेवाले संजय कुमार को आरोपित बनाया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 707/14 भादवि की धारा 406, 420, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है. चेहरा बताओ प्रतियोगिता का विजेता बता कर फंसाया था जाल मेंप्राथमिकी में जिक्र है कि 11 नवंबर को मोबाइल नंबर 8294865757 से कॉल कर आरोपित ने खुद को टाटा मोटर्स जमशेदपुर का प्राधिकृत अधिकारी बताया था. मनोरंजन टीवी चैनल पर प्रदर्शित चेहरा बताओ प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार जीतने की बात कही. इसमें 12.60 लाख के टाटा सफारी बतौर पुरस्कार देने की बात कर प्रोसेसिंग चार्ज जमा करने कहा. उनके द्वारा दिये एसबीआइ के अकाउंट नंबर में 12,525 रुपया जमा किया गया. पुरस्कार मांगने पर फिर 26 हजार रुपया जमा करने के लिए दूसरा अकाउंट नंबर दिया. इससे उस पर शंका हुई. अब वह न तो पैसा ही लौटा रहा है और न ही पुरस्कार दे रहा है. इस संबंध में नगर पुलिस से उन्होंने कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
सफारी गाड़ी दिलाने के नाम पर ठगी, प्राथमिकी दर्ज
चेहरा पहचानो प्रतियोगिता का विजेता बता कर लिया था झांसे मेंधनबाद के हीरापुर निवासी संजय कुमार को बनाया गया है आरोपितसंवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत परमेश्वर दयाल रोड बरमसिया निवासी विद्यासागर प्रसाद को मोबाइल पर कॉल कर सफारी गाड़ी बतौर पुरस्कार देने की बात कह कर झांसे में लिया और ठगी कर ली. इस संबंध में उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement