22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग घटना में ट्रैक्टर व दो लाख छीने

लखीसराय बाइपास के पास बेगूसराय निवासी से छीना ट्रैक्टरपंजाबी मुहल्ले में मछली के थोक विक्रेता से छीना एक लाख 80 हजार रुपयालखीसराय. रविवार की देर रात एवं सोमवार की अहले सुबह शहर में दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों ने छिनतई कर पुलिस की गश्ती पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है. पहली घटना लखीसराय बाइपास में […]

लखीसराय बाइपास के पास बेगूसराय निवासी से छीना ट्रैक्टरपंजाबी मुहल्ले में मछली के थोक विक्रेता से छीना एक लाख 80 हजार रुपयालखीसराय. रविवार की देर रात एवं सोमवार की अहले सुबह शहर में दो अलग-अलग जगहों पर बदमाशों ने छिनतई कर पुलिस की गश्ती पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है. पहली घटना लखीसराय बाइपास में झिनझरिया पुल के पास हुई. बदमाश ने बेगूसराय निवासी चालक संजय सिंह को पिस्तौल दिखा ट्रैक्टर छीन लिया. वहीं दूसरी घटना सोमवार की अहले सुबह हुई. पंजाबी मुहल्ला निवासी मछली के एक थोक विक्रेता संजय मंडल से एक लाख 80 हजार रुपये छीन लिये. संजय अपने घर से सोमवार की सुबह 5 बजे मोटरसाइकिल द्वारा पुरानी बाजार स्थित मछली आढ़त जा रहे थे. पहले घात लगाये बदमाशों ने पंजाबी मुहल्ला मोड़ पर ही उनसे छिनतई कर ली. मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम तक दोनों ही घटनाओं में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर में स्थित दो थाना टाउन एवं कवैया के बीच सीमा विवाद की वजह से ऐसा हुआ. हालांकि मछली विक्रेता मामले में कवैया थानाध्यक्ष विनोद राम ने छिनतई की बात स्वीकारी जरुर की. लेकिन कहा कि अभी तक इस संबंध में कोई आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. वहीं ट्रैक्टर छिनतई के मामले में उन्होंने टाउन थाना क्षेत्र की घटना की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया. जबकि टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना को कवैया थाना क्षेत्र का बताया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ऐसी कई घटनाएं हाल के दिनों में शहर में बढ़ी हैं, जिसमें प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हो पाती है. इससे बदमाशों का मनोबल बढ़ा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें