कोडरमा. सैनिक स्कूल काजाकोट्टम केरल में 26 से 28 नवंबर के बीच हुए प्राचार्य सम्मेलन के दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. 25 सैनिक स्कूलों के बीच हुई सर्वोत्तम मैगजीन प्रतियोगिता में द तिलैयन-2014 मैगजीन को प्रथम स्थान मिलने पर श्री भट्ट को सम्मानित किया गया.
श्री भट्ट ने मैगजीन के लिए प्रेरणा दायी रचना करने वाले विद्यार्थियों को इस सम्मान को समर्पित किया. प्राचार्य ने विद्यालय के हेड मास्टर स्क्वाड्रन लीडर समीम अख्तर, रजिस्ट्रार ले कर्नल एके रजक, सेवा मंडल को उनके मार्गदर्शन, चंदन कुमार दुबे व राकेश शर्मा को योग्य संपादन, प्रणव कुमार झा को उनके चित्र संपादन, अतिरिक्त छात्र संपादक मंडल कैडेट कोपल भट्ट, धु्रव कुमार, भास्कर, वैभव कुमार को भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्कूल मैगजीन न केवल वर्ष भर के विचारों को प्रदर्शित करता है, बल्कि बहुआयामी प्रशिक्षण व उपलब्धियों को दिखाती है.