10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरजी तरीके से भुगतान का आरोप

मेदिनीनगर. हरिहरगंज प्रखंड के खडगपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी ने फरजी तरीके से मुआवजे की राशि का भुगतान कराने का आरोप लगाया है. पंसस ने इस संबंध में उतरी कोयल परियोजना के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी अगेंद्र कुमार सिन्हा से शिकायत की है. दिये गये लिखित आवेदन में कहा गया है कि बटाने […]

मेदिनीनगर. हरिहरगंज प्रखंड के खडगपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य पुष्पा देवी ने फरजी तरीके से मुआवजे की राशि का भुगतान कराने का आरोप लगाया है. पंसस ने इस संबंध में उतरी कोयल परियोजना के विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी अगेंद्र कुमार सिन्हा से शिकायत की है.

दिये गये लिखित आवेदन में कहा गया है कि बटाने नदी के डैम में कई लोगों की जमीन अधिग्रहित की गयी थी. इसमें शिवकुमार सिंह का तीन एकड़ 41 डिसमिल जमीन था, जिसका खाता संख्या 66 व प्लॉट नंबर 587 व 590 है. पंसस का आरोप है कि अन्य लाभुकों को उनकी अनुशंसा से मुआवजा की राशि मिली थी.

मगर शिवकुमार सिंह ने उनका फरजी हस्ताक्षर व मुहर लगा कर अनुशंसा की रिपोर्ट दिखा कर 18 लाख, 27 हजार, तीन रुपये का भुगतान ले लिया. पंसस ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा अनुशंसा नहीं की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें