19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट कर व्यवसायी से कंबल छीना

घायल व्यवसायी सदर अस्पताल में भरतीमोरदीवा चौक के निकट हुई घटना प्रतिनिधि, समस्तीपुरमुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा चौक के निकट सोमवार की दोपहर व्यवसायी से मारपीट कर हजारों रुपये नकदी व कंबल छीन लिये. घायल कंबल व्यवसायी केवस गांव निवासी राम कुमार गिरि का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घटना के संबंध में इलाजरत […]

घायल व्यवसायी सदर अस्पताल में भरतीमोरदीवा चौक के निकट हुई घटना प्रतिनिधि, समस्तीपुरमुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरदीवा चौक के निकट सोमवार की दोपहर व्यवसायी से मारपीट कर हजारों रुपये नकदी व कंबल छीन लिये. घायल कंबल व्यवसायी केवस गांव निवासी राम कुमार गिरि का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घटना के संबंध में इलाजरत व्यवसायी का कहना है कि वह कंबल का व्यवसाय करता है. अन्य दिनों की भांति वह घटना की सुबह फेरी लगाकर कंबल बेचने के लिए साइकिल पर सवार होकर निकला था. करीब पचास कंबल बिक चुके थे जिसकी राशि उसके पास थी. इसी क्रम में मोरदीवा चौक पर वह व्यवसाय करने के लिए रुका था. बकौल व्यवसायी कंबल खरीदने के लिए वहां मौजूद कुछ लोगों उसे रोक लिया. पसंद नापसंद के बीच दाम होने लगी तो कंबल की उंची कीमत बताते हुए उन लोगों मोलजोल करना शुरू कर दिया. इससे इनकार करने पर लोगों ने पहले तो उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी. फिर उसके पास रखे नकदी और साइकिल पर रखे करीब पचास कंबल छीन लिये. घायल अवस्था में वह किसी तरह सदर अस्पताल पहुंचा. जहां उसकी चिकित्सा जारी है. हालांकि अब तक उसका फर्द बयान दर्ज नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें