18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….फ्लोराइड पानी पी रहे हैं गेरुराही निवासी

फोटो कैप्सन 2 गांव के ग्रामीण फ्लोराइड युक्त पानी पीने से अपंग हो रहे हैं लोगनहीं हुई विभागीय कार्रवाईविभाग ने स्वीकारा था 85 प्रतिशत है फ्लोराइड प्रतिनिधि हुसैनाबाद (पलामू).हुसैनाबाद प्रखंड के बैरांव पंचायत के गेरुराही गांव के लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को विवश हैं, जिसके कारण गांव के बुजुर्गों की शारीरिक संरचना में विकृति […]

फोटो कैप्सन 2 गांव के ग्रामीण फ्लोराइड युक्त पानी पीने से अपंग हो रहे हैं लोगनहीं हुई विभागीय कार्रवाईविभाग ने स्वीकारा था 85 प्रतिशत है फ्लोराइड प्रतिनिधि हुसैनाबाद (पलामू).हुसैनाबाद प्रखंड के बैरांव पंचायत के गेरुराही गांव के लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीने को विवश हैं, जिसके कारण गांव के बुजुर्गों की शारीरिक संरचना में विकृति आ रही है. वहीं बच्चों में भी शारीरिक अपंगता का प्रभाव देखने को मिल रहा है. हुसैनाबाद प्रखंड मुख्यालय से महज तीन किमी की दूरी पर स्थित इस पूरे गांव के चापानलों व कुएं से फ्लोराइड युक्त पानी निकलता है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने विभाग को दिया था. फरवरी 2014 में विभाग द्वारा पानी का सेंपल लेकर जिला भेजा गया था. जांच के बाद विभाग के लोगों ने बताया था कि उक्त गांव में फ्लोराइड युक्त पानी हैं. जल्द ही इस समस्या से समाधान के लिए विभागीय कार्रवाई की जायेगी. लेकिन अभी तक इस दिशा में किया गया कार्य शून्य है.क्या प्रभाव फ्लोराइड युक्त पानी पीने से बच्चों, युवा व बुजुर्गों के जोड़ों में दर्द की शिकायत रहती है. वहीं दर्जनों ग्रामीणों के शरीर में विकृति आ गयी है. इस समस्या से गांव के कई लोग आक्रांत है. ग्रामीणों को यह चिंता सता रही है कि बच्चों का भविष्य अंधकारमय हैं. कहीं अभी से बच्चे अपंगता का शिकार न हो जाये. कोट : स्वच्छता व पेय जल विभाग के सहायक अभियंता कमल किशोर ने बताया कि विभाग को पत्राचार किया गया है. ऊपर के पदाधिकारियों को जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें