फोटो 1 मांडर प्रखंड का बूथ नं 119 मांडऱ मांडर विधानसभा क्षेत्र के मांडर व चान्हो प्रखंड में विधानसभा चुनाव 2014 के दूसरे चरण की तैयारी पूरी हो गयी है. यहां दो दिसंबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मांडर प्रखंड में 78 व चान्हो प्रखंड 75 बूथ हैं़ चान्हो प्रखंड के 75 बूथ मंे से 68 को अतिसंवेदनशील व सात को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है़ चान्हो प्रखंड मंे पतरातू स्थित बूथ नं 8, 9 व 10 को मॉडल बूथ बनाया गया है, जहां मतदाताओं के लिए खास इंतजाम रहेंगे. चान्हो के बीडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि यहां बुजुर्ग व नये मतदाताओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया जायेगा. इधर, मांडर प्रखंड में सहायक बूथ समेत 79 बूथों में से 37 को अतिसंवेदनशील, 31 को संवेदनशील व 11 को सामान्य श्रेणी में रखा गया है़ प्रखंड के ब्रांबे स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर के बूथ ऩ 141, 142 व 143 व मुड़मा के 136 को मॉडल बूथ बनाया गया है़ चान्हो मंे 8 व मांडर में 9 कलस्टर हैं़ चान्हो में कुल मतदाताआं की संख्या 61914 है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 29716 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 31198 है़ मांडर में कुल मतदाताओं की संख्या 80224 है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 38778 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 41446 है़ इधर, मांडर प्रखंड में चुनाव की तैयारी के बीच पुनगी स्थित बूथ नं 119 की हालत जस की तस है़ यहां वोट के मद्देनजर कोई व्यवस्था नहीं है.
चान्हो प्रखंड में 68 बूथ अतिसंवेदनशील
फोटो 1 मांडर प्रखंड का बूथ नं 119 मांडऱ मांडर विधानसभा क्षेत्र के मांडर व चान्हो प्रखंड में विधानसभा चुनाव 2014 के दूसरे चरण की तैयारी पूरी हो गयी है. यहां दो दिसंबर को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मांडर प्रखंड में 78 व चान्हो प्रखंड 75 बूथ हैं़ चान्हो प्रखंड के 75 बूथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement