14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के बचाव में आये नेपाल के विदेश मंत्री, पीएम की सलाह को बताया मित्रवत

काठमांडू : नेपाल के विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का बचाव किया है जिसमें मोदी ने नेपाल को संविधान निर्माण के लिए सलाह दी थी जिसकी आलोचना विपक्षी दलों ने की थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल में अपने दौरे के दौरान संविधान निर्माण में आम […]

काठमांडू : नेपाल के विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान का बचाव किया है जिसमें मोदी ने नेपाल को संविधान निर्माण के लिए सलाह दी थी जिसकी आलोचना विपक्षी दलों ने की थी.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल में अपने दौरे के दौरान संविधान निर्माण में आम सहमति बनाने और संविधान को एक ऐसा गुलदस्ता करार दिया था, जिसकी खुशबू पूरे देश की होनी चाहिए. प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद नेपाल के विपक्षी दलों और नेपाली मीडिया ने इसे देश के मामले में हस्तक्षेप बताया था.
विदेश मंत्री बहादुर पांडेय ने इसे भारत की मित्रवत सलाह करार दिया उन्होंने कहा कि हमें इसे हस्तक्षेप के रूप में नहीं बल्कि एक मित्रवत सलाह के रूप में देखना चाहिएसभी राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति से संविधान की समय पर रचना करने का प्रयास तो हम भी कर रहे हैं. इस पूरे मामले को मैं दखलअंदाजी के रूप में नहीं देखता.
इस मामले में नेपाल में एक नयी बहस छेड़ दी थी, जहां इसे देश के आंतरिक मामले के हस्तक्षेप के रूप में भी देखा जा रहा था. नेपाली मीडिया ने इस मामले को राजनयिक कायदों का उल्लंघन तक करार दे दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें