नयी दिल्ली: हुंदै मोटर इंडिया ने इस साल नवंबर के महीने में 8.7 फीसदी की कुल वृद्धि के साथ करीब 54,011कारों की बिक्री की है.कंपनी ने अपने बयान में कहा कि बीते साल नवंबर में उसने 49,681 कारें बेची थीं.घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री छह प्रतिशत बढकर 35,511 कारों की रही जो पिछले साल नवंबर में 33,501 कारों की थी. इस माह में कंपनी का निर्यात 14.7 प्रतिशत बढकर 18,500 कारों रहा. बीते साल नवंबर में कंपनी ने 16,180 कारों का निर्यात किया था.
वहीं जनरल मोटर्स इंडिया के कारों की बिक्री नवंबर के महीने में करीब 33.1 प्रतिशत घटी है. इस दौरान कंपनी ने 4,157 कारें बेची है. जबकि बीते साल नवंबर में उसने 6,214 कारें बेची थीं. इस माह में कंपनी ने चिली को 150 कारों का निर्यात किया था. कंपनी के उपाध्यक्ष पी. बालेन्द्रन के अनुसार ‘यद्यपि ईंधन के मूल्य में कमी उत्साहजनक बात है, ब्याज दरें अभी काफी उपर बनी हुई हैं व मुद्रास्फीति भी अधिक है.’
देश की सबसे बडी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने नवंबर में अपनी कुल बिक्री में 19.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इस दौरान कंपनी ने 1,10,147 कारें बेची हैं , जबकि बीते साल की इसी अवधि में कंपनी ने 92,140 कारें बेची थीं. कंपनी ने बताया कि नवंबर 2014 में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 17 प्रतिशत बढकर 1,00,024 कारों की रही. जो पिछले साल नवंबर में 85,510 कारों की थी.
आल्टो, ए-स्टार और वैगन-आर सहित छोटी कारों की बिक्री मामूली रुप से घटकर 37,746 इकाइयों की रही जो बीते साल नवंबर में 38,040 कारों की थी. वहीं कांपैक्ट खंड में बिक्री 13.8 प्रतिशत बढकर 37,339 इकाइयों की रही.