Advertisement
‘बिग बॉस’ के लिए मैं ज्यादा ही विनम्र हूं : मिकाल
टेलीविजन धारावाहिक ‘आईना दुल्हन का’ से भारत में घर-घर में पहचान बना चुके पाकिस्तानी अभिनेता मिकाल जुल्फिकार को धारावाहिकों की बजाय टीवी रियालिटी शो देखना पसंद है. मिकाल का हालांकि कहना है कि लोकप्रिय भारतीय टीवी रियालिटी शो ‘बिगबॉस’ उनके वश का शो नहीं है. मिकाल ने बताया, ‘मुझे रियालिटी टीवी शो देखना ज्यादा पसंद […]
टेलीविजन धारावाहिक ‘आईना दुल्हन का’ से भारत में घर-घर में पहचान बना चुके पाकिस्तानी अभिनेता मिकाल जुल्फिकार को धारावाहिकों की बजाय टीवी रियालिटी शो देखना पसंद है. मिकाल का हालांकि कहना है कि लोकप्रिय भारतीय टीवी रियालिटी शो ‘बिगबॉस’ उनके वश का शो नहीं है.
मिकाल ने बताया, ‘मुझे रियालिटी टीवी शो देखना ज्यादा पसंद है, बजाय धारावाहिकों के. मुझे पहले ‘बिग बॉस’ का प्रस्ताव मिला था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह मेरे हिसाब की चीज है. मुझे लगता है शो में जाने के लिए मैं बहुत ज्यादा ही विनम्र हूं. मुझे लगता है कि यदि मैं ‘बिग बॉस’ में गया, तो वे लोग मुझे पहले सप्ताह में ही निकाल बाहर करेंगे, क्योंकि मैं दूसरों के साथ बेवजह कोई विवाद खड़ा नहीं कर सकता.
मैं बेहद उबाऊ किस्म का हूं.’ मिकाल का धारावाहिक ‘आईना दुल्हन का’ जिंदगी चैनल पर प्रसारित होता है, जिसे भारतीय दर्शकों ने भी खूब पसंद किया है. यह पूछे जाने पर कि क्या आपको भारतीय धारावाहिक पसंद हैं, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय धारावाहिक बेहद पसंद किये जाते हैं, लेकिन उन्होंने नियमित रूप से कोई धारावाहिक नहीं देखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement