20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में बिकने लगा एपल आइपेड एयर 2 और आइपेड मिनी 3

नयी दिल्‍ली : भारत में एपल आइपेड एयर 2 और आइपेड मिनी 3 की बिक्री शुरू हो गयी है. आइपेड एयर 2 सबसे पतला टैबलेट है. आइपेड एयर 2 की मोटाई 6.1 मिमी और वजन 437 ग्राम है. यह आइपेड एयर से 18 प्रतिशत पतला है. इसकी स्क्र ीन 9.7 इंच की है. आइपेड एयर […]

नयी दिल्‍ली : भारत में एपल आइपेड एयर 2 और आइपेड मिनी 3 की बिक्री शुरू हो गयी है. आइपेड एयर 2 सबसे पतला टैबलेट है. आइपेड एयर 2 की मोटाई 6.1 मिमी और वजन 437 ग्राम है. यह आइपेड एयर से 18 प्रतिशत पतला है. इसकी स्क्र ीन 9.7 इंच की है. आइपेड एयर 2 और आइपेड मिनी 3 में टच आइडी फिंगरिप्रंट सेंसर हैं.

इससे यूजर्स इन डिवाइसेज को अपने फिंगर प्रिंट से खोल सकता है. आइपेड एयर 2 विशेष तौर पर डिजाइन की गयी चिप से लैस है. इससे सीपीयू व ग्राफिक्स प्रदर्शन में विशेष तौर पर सुधार आता है. आइपेड एयर 2 वाइ-फाइ 16जीबी में 35900 रु पये, 64जीबी में 42,900 रु पये और 128जीबी में 49900 रु पये में उपलब्ध कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें