15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार से मिलने पहुंची नर्से, पर नहीं मिले पूर्व सीएम

पटना: नौकरी को नियमित करने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठी अनुबंध नर्सो की हड़ताल दो भागों में बंट गयी है. नर्सो का एक गुट हड़ताल पर रहते हुए हाजिरी बना रहा है, वहीं इंटरव्यू में सफल होनेवाले दूसरे गुट ने विभाग को 20 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र बांटने का अल्टीमेटम दिया है. नियुक्ति […]

पटना: नौकरी को नियमित करने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठी अनुबंध नर्सो की हड़ताल दो भागों में बंट गयी है. नर्सो का एक गुट हड़ताल पर रहते हुए हाजिरी बना रहा है, वहीं इंटरव्यू में सफल होनेवाले दूसरे गुट ने विभाग को 20 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र बांटने का अल्टीमेटम दिया है. नियुक्ति पत्र नहीं मिलने की स्थिति में हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.

नियुक्ति पत्र बांटने को लेकर नर्सो का एक प्रतिनिधिमंडल प्राचार्य से मिला भी है और उनको अपने निर्णय की कॉपी दी है. इसके बाद रविवार को नर्से आपस में ही लड़ने को तैयार हो गयीं. दूसरी ओर हड़ताली नर्सो का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचा, जहां उनको मिलने नहीं दिया गया और वह वापस आकर फिर से धरने पर बैठ गयीं. उधर सीनियर नर्सो ने काम संभाल लिया है.

दोनों गुट ने की अलग-अलग बैठकें : दो भागों में बंटे गुटों ने अपनी अलग-अलग बैठकें की हैं. जिन नर्सो का रिजल्ट हो गया है, उनको नियुक्ति पत्र चाहिए, क्योंकि उन्हें अपनी नौकरी दोबारा से जाने का डर सताने लगा है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के बयान में साफ तौर पर कहा गया है कि जिन नर्सो का रिजल्ट हो गया है और हड़ताल का समर्थन करेंगी, तो उनका रिजल्ट रद्द कर दिया जायेगा और दोबारा निकलनेवाले विज्ञापन में उनको आवेदन करने का मौका भी नहीं दिया जायेगा. इस बयान के बाद ही नर्सो ने नियुक्ति पत्र बांटने की मांग की है.

कर्मचारी चयन आयोग ने अनुबंध पर बहाल नर्सो को नियमित करने को लेकर इंटरव्यू लिया है, जिसमें से 62 नर्सो का रिजल्ट नहीं हुआ है. पीएमसीएच में असफल नर्से हाजिरी बना कर धरना दे रही हैं, तो यह कैसी हड़ताल है. हाजिरी की पुष्टि अटेंडेंस रजिस्टर की जांच करने के बाद की जा सकती है. इसके लिए अस्पताल प्रशासन जिम्मेवार है और ऐसी हड़ताल को सख्ती से खत्म करना चाहिए. अगर सफल नर्सो को नियुक्ति पत्र 20 दिसंबर तक नहीं दिया गया, तो वे भी हड़ताल पर चली जायेंगी.

पूनम कुमारी, महासचिव, बिहार स्टेट नर्सेस यूनियन

हड़ताल पर बैठी नर्से अटेंडेंस नहीं बना रही हैं और हमें एक साथ सभी नर्सो का नियुक्ति पत्र चाहिए. सिर्फ उन नर्सो का नियुक्ति पत्र नहीं चाहिए, जिनको सफल किया गया है. सभी नर्सो को एक साथ सफल करना होगा. हड़ताल पर बैठी नर्सो के बिना नियुक्ति पत्र बांट दिया जायेगा, तो हम भूख हड़ताल करेंगे.

प्रमिला कुमारी, महासचिव, ए ग्रेट नर्स एसोसिएशन

सफल नर्सो का नियुक्ति पत्र एक सप्ताह के भीतर बांट दिया जायेगा. इस दिशा में काम शुरू हो गया है और जिन नर्सो का नहीं हुआ है, उनके लिए दोबारा से विज्ञापन निकाला जायेगा, जिसमें वह आवेदन कर पायेंगे.

ब्रजेश मेहरोत्र, प्रधान स्वास्थ्य सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें