(फोटो आयी होगी)लघु फिल्म समारोह ‘शॉर्ट्स’ का हुआ समापनटेक 5 एवं एसपीपीई ने किया आयोजनदूसरे दिन दिखायी गयीं आठ फिल्मेंलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में रविवार को शॉर्ट्स का समापन हो गया. तीन से लेकर तीस मिनट तक लंबी ये फिल्में दर्शकों के सामने अपनी बात रखने में कामयाब रहीं. टेक 5 एवं सोसायटी फॉर प्रोमोशन ऑफ प्रोफेशनल एक्सीलेंस (एसपीपीई) के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस लघु फिल्म समारोह के दोनों दिन दर्शकों की अच्छी भीड़ जुटी थी. समारोह के दूसरे और अंतिम दिन कुल आठ फिल्में प्रदर्शित की गयीं. सायन मल्लिक की महज तीन मिनट की फिल्म ‘क्लेप्टोमेनियाक एट द एयरपोर्ट’ हो अथवा अभिषेक गांगुली की ‘शक्ति रूपेण संस्थिता’ अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह सफल रहीं. बी श्रीनिवास नायडू की ‘हेल्पलेस’ (23 मिनट), तथागत भट्टाचार्य की ‘नो एंट्री’ (29 मिनट), अधिराज बोस की ‘इंट.कैफे-नाइट’ (13 मिनट) जैसे फिल्मों ने भी सामाजिक मुद्दों को सामने रखा. रविवार को प्रदर्शित फिल्मेंइंट.कैफे-नाइट (13 मिनट)एनफ नाउ (9 मिनट)सॉरी (13 मिनट)कंसावतीर दीदी (21 मिनट)क्लेप्टोमेनियाक एट द एयरपोर्ट (3 मिनट)शक्ति रूपेण संस्थिता (3 मिनट) हेल्पलेस (23 मिनट)नो एंट्री (29 मिनट)निर्देशकों को मिला मोमेंटोरविवार को प्रदर्शित फिल्मों के निर्देशकों को भी पहले दिन की भांति स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. ‘शॉर्ट्स 5’ के आयोजक टेक 5 एवं एसपीपीई की ओर से निर्देशकों को नूरजहां प्रोडक्शन के सौजन्य से स्मृति चिह्न प्रदान किये गये.
BREAKING NEWS
Advertisement
इन लघु फिल्मों का सानी नहीं
(फोटो आयी होगी)लघु फिल्म समारोह ‘शॉर्ट्स’ का हुआ समापनटेक 5 एवं एसपीपीई ने किया आयोजनदूसरे दिन दिखायी गयीं आठ फिल्मेंलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में रविवार को शॉर्ट्स का समापन हो गया. तीन से लेकर तीस मिनट तक लंबी ये फिल्में दर्शकों के सामने अपनी बात रखने में कामयाब रहीं. टेक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement