12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंपती की हत्या कर बच्ची से दुष्कर्म

तीनों आरोपी गिरफ्तार आरोपी के चाचा ने 24 नवंबर की रात मृतक दंपति के बाहर पूजा सामग्री फेंकी थी जिस से झगडा शुरू हुई थी आरोपियों ने हत्या कर मृतक की 11 वर्षीय मशुम से मुह काला किया जादू टोना के शक में इसी गाँव में 20 नवंबर की रात वृधा दंपति की गई थी […]

तीनों आरोपी गिरफ्तार आरोपी के चाचा ने 24 नवंबर की रात मृतक दंपति के बाहर पूजा सामग्री फेंकी थी जिस से झगडा शुरू हुई थी आरोपियों ने हत्या कर मृतक की 11 वर्षीय मशुम से मुह काला किया जादू टोना के शक में इसी गाँव में 20 नवंबर की रात वृधा दंपति की गई थी हत्या प्रतिनिधि, बड़बिल जोड़ा थाना क्षेत्र के कुल्हो हुंडा के जोंकोसाईं में दंपती की हत्या कर उसकी 11 वर्षीय बेटी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. हत्या जादू-टोना के संदेह में उत्पन्न विवाद का कारण मानी जा रही है. हत्या और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने जोंकोसाईं निवासी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में निधि मुंडा (25), उपेन्द्र मुंडा(23) तथा आईबॉन मुंडा (20) शामिल है. दंपती पांडू मुंडा (42) व लेटो मुंडा (35) की हत्या अपराधियों ने पीट-पीटकर 29 नवंबर की रात कर दी है. पुलिस के अनुसार 24 नवंबर की रात तीनों आरोपी अपने घर में कुछ पूजा कर रहे थे. यह बात उनके चाचा को अच्छी नहीं लगी. उन्होंने पूजा का सामान घर के आगे फेंक दिया. इसका विरोध पांडू मुंडा और उनकी पत्नी लेटो मुंडा (35) ने किया. इस बात पर आरोपियों और दंपती में विवाद होने लगा. शनिवार 29 नवंबर की रात आरोपियों ने मिलकर दंपती की हत्या कर दी और उसकी 11 वर्षीय बेटी साथ दुष्कर्म किया. बच्चों के रोने की आवाज सुन ग्रामीण वहां जमा हो गये. ग्रामीणों की पहचान पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के तीन छोटे बच्चे हैं. इसी गांव में 20 नवंबर की रात एक वृद्ध दंपती की हत्या जादू-टोना के संदेह में कर दी गयी है. फोटो -30 बडिबल -1,2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें