10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खलारी : मतदाता जागरूकता रैली

खलारी. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गुलजारबाग की ओर से अपने पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में छात्र-छात्राएं, शिक्षिका, अभिभावक व ग्रामीण शामिल हुए. रैली में शामिल लोगों ने देश व राज्य की तरक्की के लिए लोगों से वोट देने की अपील की. सेवानिवृत्त कामगारों को दी विदाईखलारी. रोहिणी परियोजना में समारोह आयोजित […]

खलारी. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय गुलजारबाग की ओर से अपने पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में छात्र-छात्राएं, शिक्षिका, अभिभावक व ग्रामीण शामिल हुए. रैली में शामिल लोगों ने देश व राज्य की तरक्की के लिए लोगों से वोट देने की अपील की. सेवानिवृत्त कामगारों को दी विदाईखलारी. रोहिणी परियोजना में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त कामगारों को विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त कामगार श्याम सिंह व गौरी कहार को शॉल ओढ़ा विदाई दी गयी. उनके मंगलमय जीवन की कामना की गयी. समारोह में इंचार्ज संजय कुमार, ज्ञानचंद बरेट, विजेंद्र पाल सिंह, सुरेश साव, ध्वजाराम धोबी, वीरेंद्र नोनिया, अवतार सिंह, डीएन सिंह, राजेंद्र कहार, महावीर रविदास व गफ्फार अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे. 10 बूथांे पर लगेंगे वेबकैमखलारी. खलारी प्रखंड के 53 बूथों में से दस पर वेबकैम लगाये जायेंगे. इस संबंध में बीडीओ रोहित सिंह ने बताया कि जिन बूथों पर वेबकैम लगेंगे, वे बूथ रांची में बैठे बड़े अधिकारियों की नजर में होंगे. इन बूथों पर किसी प्रकार की गड़बड़ी करते पाये जाने पर तुरंत एफआइआर किया जायेगा. जिन मतदान केंद्रों पर वेबकैम लगाये जायेंगे, उनमें बूथ संख्या 3, 4, 24, 25, 26, 27, 28, 34, 35 तथा 40 शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें