14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमरे की कमी से पठन-पाठन प्रभावित

फोटो नंबर – 10 छात्र-छात्राओं को पढ़ाते शिक्षक चोरौत : प्रखंड के राजनंदन ठाकुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बर्री-बेहटा में कतिपय कारणों से छात्र-छात्राएं काफी कम आते हैं. प्रधान शिक्षक अजय बहादूर सिंह स्कूल के काम से विलंब से जिला मुख्यालय गये थे. यहां कहने को इंटर का भी स्कूल चलता है, लेकिन इंटर में इतिहास […]

फोटो नंबर – 10 छात्र-छात्राओं को पढ़ाते शिक्षक चोरौत : प्रखंड के राजनंदन ठाकुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बर्री-बेहटा में कतिपय कारणों से छात्र-छात्राएं काफी कम आते हैं. प्रधान शिक्षक अजय बहादूर सिंह स्कूल के काम से विलंब से जिला मुख्यालय गये थे. यहां कहने को इंटर का भी स्कूल चलता है, लेकिन इंटर में इतिहास को छोड़ किसी विषय के शिक्षक नहीं हैं. दो कक्षा चल रहा था. कमरे के अभाव में अन्य कक्षा बंद था. शिक्षक रजनीश कुमार व मनोज कुमार सिंह छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे थे. प्रयोगशाला की सामग्री है, पर उसे रखने के लिए जगह नहीं है. ——————————-प्रभारी प्रधान शिक्षक दुखन मोची ने बताया कि वर्ग कक्ष व शिक्षक की कमी से परेशानी होती है. शौचालय की कमी के चलते छात्राएं कम आती है. शिक्षकों को भी परेशानी होती है. ——————————बीडीओ भोला प्रसाद सिंह ने मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं किया. स्थानीय मुखिया कुंदन कुमार ने बताया कि विद्यालय की व्यवस्था संतोष जनक नहीं है. विद्यालय में भवन बन रहा है. प्रबंधन को कुछ राहत मिलेगा. ——————————-विद्यालय का नाम : राजनंदन ठाकुर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बर्री-बेहटा नामांकित छात्र : 261नामांकित छात्रा : 288उपस्थित छात्र : 40उपस्थित छात्रा : 38शिक्षकों की संख्या : 08स्थायी : 02नियोजित : 06कवरेज के वक्त : 07किन विषयों के शिक्षकों के खाली पद : विज्ञान व अंग्रेजी कक्षाओं में शिक्षक : 03बिजली : नहीं सुविधाएं : नहीं विज्ञान प्रयोगशाला : हां स्थिति : ठीक नहीं कंप्यूटर प्रयोगशाला : नहीं स्थिति : ठीक नहीं खेल का मैदान : हां खेल का आयोजन : हां संसाधन : क्रिकेट, वॉलीबॉल, शतरंज, कैरम बोर्ड व फुटबॉल पुस्तकालय : हां स्थिति : ठीक नहीं क्या पुस्तकें इश्यू होती हैं ? : हां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें