Advertisement
18 नये आयुर्वेद कॉलेजों को केंद्र ने दी मंजूरी
नयी दिल्ली: आयुर्वेद को बढावा देकर उसे मौजूदा स्वास्थ्य प्रणाली में शामिल करने के उद्देश्य से सरकार ने इस वर्ष साल18 नये आयुर्वेद कॉलेजों को मंजूरी दी है. जबकि पिछले तीन साल में केवल एक ऐसे संस्थान को अनुमति दी गयी थी. आयुष मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि ऐसे सात नये कॉलेज उत्तर प्रदेश […]
नयी दिल्ली: आयुर्वेद को बढावा देकर उसे मौजूदा स्वास्थ्य प्रणाली में शामिल करने के उद्देश्य से सरकार ने इस वर्ष साल18 नये आयुर्वेद कॉलेजों को मंजूरी दी है. जबकि पिछले तीन साल में केवल एक ऐसे संस्थान को अनुमति दी गयी थी.
आयुष मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि ऐसे सात नये कॉलेज उत्तर प्रदेश में खोले जाएंगे. जिसके बाद तीन महाराष्ट्र में, दो राजस्थान में और छह अन्य दूसरे राज्यों में खोले जाएंगे.
आयुष मंत्रालय आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी चिकित्सा प्रणालियों का कामकाज देखता है.इस साल 39 नये आयुर्वेद संस्थानों को खोलने के प्रस्तावों में से इन कॉलेजों को अनुमति दी गयी है. देश में फिलहाल 281 कॉलेज हैं.
आयुर्वेद, योग और अन्य परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों को मौजूदा चिकित्सा प्रणाली में शामिल करने की वकालत करते हुए भाजपा सरकार द्वारा गठित एक समिति ने मेडिकल शिक्षा, अनुसंधान और इससे जुडी कानूनी रुपरेखा में सुधारों की सिफारिश की है.
केंद्र सरकार आयुष से संबंधित डॉक्टरों और दवाओं के नियमन से जुडी कानूनी रुपरेखा में सुधार के लिए भी राज्यों से बातचीत कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement