17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की सभा में हिस्सा लेंगे गुरुंग

कोलकाता. राज्य में जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की ताकत बढ़ रही है, ऐसे में उत्तर बंगाल की गोरखा जनमुक्ति मोरचा ने भी भाजपा का दामन थामने का फैसला किया है. रविवार को विक्टोरिया हाउस के पास आयोजित भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सभा में गोजमुमो के अध्यक्ष विमल गुरुंग व महासचिव रौशन गिरि […]

कोलकाता. राज्य में जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी की ताकत बढ़ रही है, ऐसे में उत्तर बंगाल की गोरखा जनमुक्ति मोरचा ने भी भाजपा का दामन थामने का फैसला किया है. रविवार को विक्टोरिया हाउस के पास आयोजित भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की सभा में गोजमुमो के अध्यक्ष विमल गुरुंग व महासचिव रौशन गिरि व अमित थापा भी उपस्थित रहेंगे. जानकारी के अनुसार, रविवार को विमल गुरुंग भाजपा का दामन थाम लेंगे. हालांकि श्री गुरुंग ने कहा कि वह कोलकाता कालीघाट में पूजा देने के उद्देश्य से जा रहे हैं और साथ ही कुछ अन्य राजनीतिक कार्य भी हैं, जिनको उन्हें पूरा करना है. गौरतलब है कि गोजमुमो यह प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राज्य सचिवालय भी जायेगा और जीटीए के अंतर्गत की विभिन्न योजनाओं के लिए फंड की मांग करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें