23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किन्नरों का सम्मान करे समाज: शशिभूषण

संवाददाता, भागलपुरभागलपुर रेल प्रशासन की ओर से रेलवे कोर्ट परिसर में शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. किन्नरों पर केंद्रित इस शिविर में लोगों से किन्नरों का सम्मान करने की अपील की गयी. रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण नीरज ने संविधान और कानून के आधार पर समाज में उनका स्थान व अधिकारों पर चर्चा […]

संवाददाता, भागलपुरभागलपुर रेल प्रशासन की ओर से रेलवे कोर्ट परिसर में शनिवार को विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया. किन्नरों पर केंद्रित इस शिविर में लोगों से किन्नरों का सम्मान करने की अपील की गयी. रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी शशिभूषण नीरज ने संविधान और कानून के आधार पर समाज में उनका स्थान व अधिकारों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि इसी वर्ष भारत के शीर्ष न्यायालय ने मानवीय आधार पर किन्नरों या ट्रांसजेंडरों के लिए तीसरे लिंग का प्रावधान कर दिया है. यानी किन्नर महिला, पुरुष के बाद लिंग के तौर पर तीसरी श्रेणी में आयेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने ट्रांसजेंडर्स को सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर तबके के रूप में पहचान करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि पहले समाज में व्याप्त स्थिति के कारण उन्हें भेदभाव एवं उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है. उनकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति संतोषजनक नहीं हैं. वे समाज का मुख्य हिस्सा हैं और सरकार के साथ समाज को उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए कदम उठाने चाहिए. उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से किन्नरों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने की अपील की. इस अवसर पर एपीओ अमिताभ कुमार, अधिवक्ता अमरेश सिंह, नलिन सिंह, मिथिलेश मिश्रा, निर्मल राय के साथ रेल यात्रियों ने भी सहभागिता की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें