कटिहार. जिले में स्वच्छता भारत अभियान को लेकर अब हर घर में शौचालय बनाया जायेगा. इसके लिए 2000 से अधिक की आबादी पर एक स्वच्छता दूत बहाल की जायेगी. शनिवार को विकास भवन के सभागार में जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह उपविकास आयुक्त राधेश्याम साह ने की. डीडीसी श्री साह ने बताया कि इस बैठक में स्वच्छता दूत की बहाली के लिए प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया. पंचायत के मुखिया द्वारा ग्रामसभा में प्रस्ताव लेकर स्वच्छता दूत का चयन किया जायेगा. अपने पोषक क्षेत्र में एक शौचालय बनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर स्वच्छता दूत को 75 रुपया प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बैठक में प्रखंड समन्वयक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर का सेवा विस्तार एक साल के लिए किया गया है. साथ ही पिछले में एक सप्ताह तक चले स्वच्छता अभियान के तहत आये आवेदनों का अनुमोदन किया गया. डीडीसी ने बताया कि बैठक में स्वच्छता का अलग से वेबसाइट तैयार करने का निर्णय लिया गया. एनआइसी के माध्यम से यह वेबसाइट तैयार किया जायेगा. वेबसाइट शुरू होने के बाद इसमें कटिहार जिले के स्वच्छता से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी.
ग्राम सभा में होगा स्वच्छता दूत का चयन : डीडीसी
कटिहार. जिले में स्वच्छता भारत अभियान को लेकर अब हर घर में शौचालय बनाया जायेगा. इसके लिए 2000 से अधिक की आबादी पर एक स्वच्छता दूत बहाल की जायेगी. शनिवार को विकास भवन के सभागार में जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement