उरीमारी. सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने शनिवार को बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. मौके पर रमेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों को न्याय दिलाना मेरा मकसद है. इस क्षेत्र में कई कोलियरियां खुल रही है. लोगों को प्रति एकड़ एक करोड़ रुपये दिलाने का काम करूंगा. लोगों को उजड़ने से पहले बसाने का काम करूंगा. उन्होंने लोगों से सीपीआइ को मजबूत बनाने की अपील की. कहा कि गलत हाथों में बड़कागांव को सौंपने का काम न करें. दौरे में विंध्याचल बेदिया, सुभाष यादव, मुरली महतो, देवप्रसाद महतो, परमेश्वर सिंह, मिथिलेश सिंह, कन्हैया सिंह, जेपीएन सिन्हा, जगन चौधरी, केदार महतो, सोहन महतो, मो सेराजुद्दीन, तजमुल हुसैन, अरुण सिंह, राम टहल पासवान, सुरेश मांझी, महादेव मांझी शामिल थे. इधर, रमेंद्र की बहू पम्मी कुमार ने पार्षद अर्चना के साथ मिल कर बड़कागांव के विभिन्न गांव-टोलों में जाकर प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया. दूसरी ओर, भारत की जनवादी नौजवान सभा पतरातू अंचल कमेटी ने रमेंद्र कुमार को विजयी बनाने का संकल्प लिया. कहा कि 15 वर्षों तक विधायक के रूप में रमेंद्र कुमार बड़कागांव को विकास के रास्ते पर लाने का काम किया था. उन्होंने कोयलांचल को उजड़ने से बचाया है. उनका समर्थन जरूरी है.
लोगों को न्याय दिलाना मेरा मकसद – रमेंद्र
उरीमारी. सीपीआइ प्रत्याशी रमेंद्र कुमार ने शनिवार को बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. मौके पर रमेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों को न्याय दिलाना मेरा मकसद है. इस क्षेत्र में कई कोलियरियां खुल रही है. लोगों को प्रति एकड़ एक करोड़ रुपये दिलाने का काम करूंगा. लोगों को उजड़ने से पहले बसाने का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement