23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर्स में फिल्म फेस्टिवल संपन्न

फोटो भी है- सोसाइटी ऑफ जीसस की पुनर्स्थापना की 200 वीं वर्षगांठ पर हुआ आयोजनसंवाददाता, रांची सोसाइटी ऑफ जीसस की पुनर्स्थापना की 200 वीं वर्षगांठ पर संत जेवियर्स कॉलेज में दो दिवसीय ‘जेसुइट डॉक्यूमेंटरी फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन हुआ. अंतिम दिन रॉबर्ट डी नीरो की फिल्म ‘द मिशन’ व ‘द फुटस्टेप्स ऑफ संत फ्रांसिस जेवियर’ […]

फोटो भी है- सोसाइटी ऑफ जीसस की पुनर्स्थापना की 200 वीं वर्षगांठ पर हुआ आयोजनसंवाददाता, रांची सोसाइटी ऑफ जीसस की पुनर्स्थापना की 200 वीं वर्षगांठ पर संत जेवियर्स कॉलेज में दो दिवसीय ‘जेसुइट डॉक्यूमेंटरी फिल्म फेस्टिवल’ का आयोजन हुआ. अंतिम दिन रॉबर्ट डी नीरो की फिल्म ‘द मिशन’ व ‘द फुटस्टेप्स ऑफ संत फ्रांसिस जेवियर’ दिखायी गयी. फिल्म प्रदर्शन के दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ निकोलस टेटे, फादर वाल्टर, फादर फ्रेड्रिक, सिस्टर ललिता रोशनी लकड़ा, विभिन्न धर्मसमाज के नवशिष्य व अन्य मौजूद थे. यह आयोजन फादर सी डिब्रावर ऑडिटोरियम में किया गया.संत फ्रांसिस जेवियर की कहानी दिखायी गयी ‘द मिशन’ में जेसुइट्स द्वारा दक्षिण अमेरिका के आदिवासियों को गुलामी से मुक्ति दिलाने की दिशा में किये कार्यों की कहानी थी. यीशु समाजियों ने वहां एक मिशन के तहत शिक्षा का प्रसार किया, लोगों में अपने अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूकता लायी. इस मिशन में सभी जेसुइट शहीद हो गये थे. फिल्म ‘द फुटस्टेप्स ऑफ संत फ्रांसिस जेवियर’ में सोसाइटी ऑफ जीसस के सह संस्थापक, संत फ्रांसिस जेवियर ( सात अप्रैल 1506- तीन दिसंबर 1552) की कहानी दिखायी गयी. उन्होंने भारत समेत एशिया के कई देशों में कार्य किया था. 11 दिसंबर 1553 से उनका पार्थिव शरीर गोवा के बसेलिका ऑफ बॉम जीसस में रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें