सिसई. सिसई के कुछ युवा जिधर माल उधर चल के तर्ज पर काम कर रहे हैं. शुक्रवार को भरनो के खलबी गांव निवासी बुधू उरांव ने पैसे के लिए एक नाटक रचा और पुसो रोड के जंगल में जाकर अपने-आपको एक सखुआ के पेड़ में बांध लिया और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गंगा उरांव को मोबाइल पर सूचना दी कि मुझे चार युवकों ने प्रचार के नाम पर मोटरसाइकिल में बैठा लिया और जंगल में लाकर बांध दिया है. गंगा उरांव ने तुरंत इसकी सूचना थाना प्रभारी विद्या शंकर को दी. थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआइ माधो टोप्पो ने जंगल में जाकर युवक को छुड़ा कर थाना लाया. पूछताछ के क्रम में बुधू उरांव ने सारी बात बतायी. थाना प्रभारी को बुधू पर शंका हुई, तो उन्होंने बुधू से अकेले में पूछताछ की तो बुधू ने सच्चाई बता दी. कहा कि मैं गीताश्री से पैसा लेने के लिए नाटक किया था. थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ अखबारों (प्रभात खबर नहीं) में बुधू के बंधक बनाये जाने का भ्रामक समाचार छपा है. बुधू को किसी ने बंधक नहीं बनाया था, बल्कि उसने खुद अपने को रस्सी से बांध लिया था. समाचार पत्रों में जो भी खबर दी जाती है, पहले उसके सही तथ्य की जानकारी प्राप्त कर लें.
गीताश्री से पैसा लेने के लिए बुधू ने रचा नाटक
सिसई. सिसई के कुछ युवा जिधर माल उधर चल के तर्ज पर काम कर रहे हैं. शुक्रवार को भरनो के खलबी गांव निवासी बुधू उरांव ने पैसे के लिए एक नाटक रचा और पुसो रोड के जंगल में जाकर अपने-आपको एक सखुआ के पेड़ में बांध लिया और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गंगा उरांव को मोबाइल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement