21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेटुआग पहुंची मेडिकल टीम, इलाज शुरू

चंदवा. प्रखंड की कामता पंचायत अंतर्गत चेटुआग गांव के चीरोखाड़ में दो माह के अंदर दूसरी बार मलेरिया ने पांव पसारा है. इस बीमारी से दर्जनों लोग आक्रांत हैं. सीएस डॉ कन्हैया प्रसाद के निर्देश पर मेडिकल टीम शनिवार को प्रभावित गांव पहंुची. आक्रांतों में छठु कुमार, सुषमा कुमारी, मंजू कुमारी, सुजीत कुमार, लक्ष्मण कुमार, […]

चंदवा. प्रखंड की कामता पंचायत अंतर्गत चेटुआग गांव के चीरोखाड़ में दो माह के अंदर दूसरी बार मलेरिया ने पांव पसारा है. इस बीमारी से दर्जनों लोग आक्रांत हैं. सीएस डॉ कन्हैया प्रसाद के निर्देश पर मेडिकल टीम शनिवार को प्रभावित गांव पहंुची. आक्रांतों में छठु कुमार, सुषमा कुमारी, मंजू कुमारी, सुजीत कुमार, लक्ष्मण कुमार, दशरथ कु मार, मंगरा उरंाव व अन्य शामिल हंै. डॉ तरुण जोश लकड़ा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने चीरोखाड़ टोला में शिविर लगाया. लोगों का इलाज किया. प्रभारी डॉ नीलिमा ने कहा है कि मरीजों को पूरी व्यवस्था दी जायेगी. मलेरिया पर अंकुश लगाया जायेगा. ज्ञात हो कि सितंबर 2014 में इसी गांव में मलेरिया से तीन की मौत हो गयी थी. बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया गया था. प्रखंड मुख्यालय से चेटुआग की दूरी करीब नौ किमी है. गांव तक पहुंचने के लिए पथ नहीं है. नतीजतन चापानल के लिए बोरिंग वाहन उस गांव में नहीं जा पाता. डांड़ी व गंदे पानी का सेवन करना गांव की विवशता है. मलेरिया के २भय से लोग सिहर उठे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें